Nojoto: Largest Storytelling Platform

करीब और करीब तुम मेरे, आओ न संवाद नहीं तो कोई गीत

करीब और करीब तुम मेरे, आओ न 
संवाद नहीं तो कोई गीत, गुनगुनाओ न

ये रात युहीं कट जाएगी होठों पे तुम्हारे
सर्द आ गई है कुछ बात आगे, बढ़ाओ न

साँसों की डोर टूट रही न जाने कब से 
इस प्यासे को नदी की राह ,दिखाओ न

नहीं आता मुझे पढना प्रेम-अग्न प्रिय
आलिंगन में मुझे थोड़ा तो ,सिखाओ न

कसम से ये ग़जल़ कामिल हो जाएगी
होठों से एक बार तुम इसे पढ़, जाओ न

तकता रहूँगा उम्रभर युहीं एक टक तुम्हें 
तुम खुले बाल में काली बिंदी तो, लगाओ न #romanticism 
#mylove 
#myfeelings 
#mythought 
#kunu 
#yqdidi 
#yqbaba 
#love
करीब और करीब तुम मेरे, आओ न 
संवाद नहीं तो कोई गीत, गुनगुनाओ न

ये रात युहीं कट जाएगी होठों पे तुम्हारे
सर्द आ गई है कुछ बात आगे, बढ़ाओ न

साँसों की डोर टूट रही न जाने कब से 
इस प्यासे को नदी की राह ,दिखाओ न

नहीं आता मुझे पढना प्रेम-अग्न प्रिय
आलिंगन में मुझे थोड़ा तो ,सिखाओ न

कसम से ये ग़जल़ कामिल हो जाएगी
होठों से एक बार तुम इसे पढ़, जाओ न

तकता रहूँगा उम्रभर युहीं एक टक तुम्हें 
तुम खुले बाल में काली बिंदी तो, लगाओ न #romanticism 
#mylove 
#myfeelings 
#mythought 
#kunu 
#yqdidi 
#yqbaba 
#love
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator