गिन गिन के तारे रात को तो काट लुंगा मैं पर दिन तेरे बगैर कभी कट न सकेगा तस्वीर तेरी रख भी दूँ आंखों से दूर मैं दिल पर बना जो अक्स तेरा मिट न सकेगा ©Dilshad Ali @ Sultan Bhaarti #दिलसे