Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ ज़ख्मों का कोई मरहम नहीं होता उस से दूर जाने का

कुछ ज़ख्मों का कोई मरहम नहीं होता
उस से दूर जाने का गम कम नहीं होता

जो लिखा हो क़िस्मत में होता वही है
हर चीज़ का फल करम ही नहीं होता

ज़रूरी  नहीं  जो  अच्छा  हो वो मिल ही जाए 
जो मिले वो अच्छा हो ऐसा अक्सर नहीं होता

समझ नहीं सकता हर कोई तुम्हारे दिल को
हर  कोई  तुम्हारे मन  का  दर्पण नहीं होता

उसकी यादों का सिलसिला कभी थमता नहीं है
इश्क़ अगर सच्चा है तो कभी  ख़तम  नहीं होता
 #randamthoughts #yqdidi #yqbaba
कुछ ज़ख्मों का कोई मरहम नहीं होता
उस से दूर जाने का गम कम नहीं होता

जो लिखा हो क़िस्मत में होता वही है
हर चीज़ का फल करम ही नहीं होता

ज़रूरी  नहीं  जो  अच्छा  हो वो मिल ही जाए 
जो मिले वो अच्छा हो ऐसा अक्सर नहीं होता

समझ नहीं सकता हर कोई तुम्हारे दिल को
हर  कोई  तुम्हारे मन  का  दर्पण नहीं होता

उसकी यादों का सिलसिला कभी थमता नहीं है
इश्क़ अगर सच्चा है तो कभी  ख़तम  नहीं होता
 #randamthoughts #yqdidi #yqbaba