एक मेरा मासूम सा मन इसकी ये भोली सी ख्वाइश कभी कह दो अगर, तुम्हे भी मोहब्बत हैं मुझसे तो मैं दो जहा छोड़ कर तुम्हारे हिस्से में आ के बस जाऊ #काश ये मुमकिन होता #एकतरफा इश्क़ और ये मासूम सी ख्वाइशें #उफ्फ मेरा मासूम सा मन #काश तुम समझ पाते #पगली लड़की की क़लम से #कभी मेरी तरफ आना मैं वापस जाने नही दूंगी..... ©ashita pandey बेबाक़ #mango_tree