Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर वक़्त तुम्हारी फिक्र मुझे, तू

हर वक़्त तुम्हारी फिक्र मुझे,
                  तू कैसी है क्या हाल तेरा।
मैं लेता हूँ जो साँसे,
                     होता उनमें भी नाम तेरा।
जिस दिन तेरा दीदार न हो,
                          खो जाती उस दिन नींद मेरी।
देखो तुम भी कुछ ख्याल करो,
                       मेरे दिल का भी हाल सुनो।
इकतरफा है ये इश्क़ मेरा,
                      साँसों में तुम भी तान बुनो।।
-: आयूष जी श्रीवास्तव





.

©Ayush Srivastava #qareeb
हर वक़्त तुम्हारी फिक्र मुझे,
                  तू कैसी है क्या हाल तेरा।
मैं लेता हूँ जो साँसे,
                     होता उनमें भी नाम तेरा।
जिस दिन तेरा दीदार न हो,
                          खो जाती उस दिन नींद मेरी।
देखो तुम भी कुछ ख्याल करो,
                       मेरे दिल का भी हाल सुनो।
इकतरफा है ये इश्क़ मेरा,
                      साँसों में तुम भी तान बुनो।।
-: आयूष जी श्रीवास्तव





.

©Ayush Srivastava #qareeb