हर वक़्त तुम्हारी फिक्र मुझे, तू कैसी है क्या हाल तेरा। मैं लेता हूँ जो साँसे, होता उनमें भी नाम तेरा। जिस दिन तेरा दीदार न हो, खो जाती उस दिन नींद मेरी। देखो तुम भी कुछ ख्याल करो, मेरे दिल का भी हाल सुनो। इकतरफा है ये इश्क़ मेरा, साँसों में तुम भी तान बुनो।। -: आयूष जी श्रीवास्तव . ©Ayush Srivastava #qareeb