उनकी क़जरारी नैनों का वार हम सह नहीं पाएंगे उनसे मोहब्बत करे बिना अब हम रह नहीं पाएंगे इश्क़ मजनूंँ राँझा ने भी किया पर क्या अंजाम हुआ हम सीधा उनके घर शादी का न्यौता लेकर जाएंगे 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ©Sethi Ji मोहब्बत किसी के बोलने से नहीं हुआ करती है आशिकी बन्द आंखों से इबादत हुआ करती है । बहुत सुकून मिलता मेहबूब को अपना दिल दे कर इश्क़ की बेफिक्री में हर पल जन्नत नसीब हुआ करती है ।।