ज़िन्दगी हर पल रंग बदलती है , पर लड़की की ज़िन्दगी तो पेड़ की उस डाली की तरह होती है, जो हर दिन अपना लचीलापन बढा़ती है, अपनो को छोड़कर, नया। परिवार बसाती है। ,,हर खवाहिश को भीतर छुपा , खुद नए रंग मे रंगती है ।सब समझोते करती है, खुद आंसू छुपाकर अपनो की मुस्कान बनाए रखती है। जबअपनी ज़िन्दगी उसे मानने लगी,, तब दूर हो जाओ कहते हो।। लाकर दो मुझे वो लम्हे, जिनमें गुजर गए मेरे सपने।। लाकर दो वो लम्हे जिसमें पीछे छूट गए मेरे। अपने। khushi adhury shabd.. kisi k dil k ehssaas ko bayaa krny ki koshish ki h.