तुमने कहा था की हम एक ही है, तो आज ये दूरी कैसी हैं | तुमने कहा था की मेरे लिए दूनिया छोड़ दोगे, तो फिर ये मजबूरी कैसी हैं | और ये जो तुम बता रहे हो की मेरे पीठ पर ज़ख्म लगे हैं, तो ए भी बताओ ना, की तुम्हारी हाथों में ये छुरी कैसी है | ©Keshav Kamal #youandme तुमने कहा था की हम एक ही है, तो आज ये दूरी कैसी हैं | तुमने कहा था की मेरे लिए दूनिया छोड़ दोगे, तो फिर ये मजबूरी कैसी हैं | और ये जो तुम बता रहे हो की मेरे पीठ पर ज़ख्म लगे हैं, तो ए भी बताओ ना की तुम्हारी हाथों में ये छुरी कैसी हैं | ©Keshav Kamal....✍🏻