मुझे आवाज देते रहना, इस भीड़ में कहीं खो ना जाऊं, तलाश खुद की करने में , मैं कहीं खुद से ना बिछड़ जाऊं, रात स्याह हो रही है, मैं उजाला कहीं भूल न जाऊं, पाने में तुझे ऐ मंजिल, फ़क़त जीना न भूल जाऊं, मुझे आवाज देते रहना, इस भीड़ में कहीं खो न जाऊं।। #wait#for#me#until#i#complete#this#journey #CalmingNature