Nojoto: Largest Storytelling Platform

White **प्रेरणा की राह** जब रास्ता हो अंधेरों स

White **प्रेरणा की राह**  

जब रास्ता हो अंधेरों से घिरा,  
मन में तूफान हो, डर से भरा,  
तब खुद से कहो, रुकना नहीं,  
संघर्ष के बिना कुछ मिलता नहीं।

हर सुबह नई उम्मीद लाती है,  
हर मुश्किल एक सबक सिखाती है,  
गिर कर उठना, फिर से चलना,  
जीवन का यही मूल मंत्र बनना।

जो आज मुश्किल है, कल आसान होगा,  
मेहनत से ही सब कुछ संभव होगा।  
अपने सपनों को पंख देना है,  
हार में भी खुद को जीत से पहचानना है।

हौंसला वो आग है, जो बुझती नहीं,  
कोशिश वो रौशनी है, जो थमती नहीं।  
सपनों को सच करना है, ये ही मंशा,  
हर मुश्किल के पार है सफलता का अंश।  

राहें चाहे कितनी भी कठिन हों,  
मंज़िल तक पहुंचना तेरा कर्म हो,  
आसमान की ऊंचाई छूनी है तुझे,  
हौंसले की चट्टान पर चढ़ना है तुझे।  

अंत में सिर्फ एक ही बात होगी,  
तू जीता है, तेरी जीत की रात होगी!

©AARPANN JAIIN #Poetry #positive #Life #Life_experience  NC  Sethi Ji  puja udeshi  Pooja verma  * shree राधा...*
White **प्रेरणा की राह**  

जब रास्ता हो अंधेरों से घिरा,  
मन में तूफान हो, डर से भरा,  
तब खुद से कहो, रुकना नहीं,  
संघर्ष के बिना कुछ मिलता नहीं।

हर सुबह नई उम्मीद लाती है,  
हर मुश्किल एक सबक सिखाती है,  
गिर कर उठना, फिर से चलना,  
जीवन का यही मूल मंत्र बनना।

जो आज मुश्किल है, कल आसान होगा,  
मेहनत से ही सब कुछ संभव होगा।  
अपने सपनों को पंख देना है,  
हार में भी खुद को जीत से पहचानना है।

हौंसला वो आग है, जो बुझती नहीं,  
कोशिश वो रौशनी है, जो थमती नहीं।  
सपनों को सच करना है, ये ही मंशा,  
हर मुश्किल के पार है सफलता का अंश।  

राहें चाहे कितनी भी कठिन हों,  
मंज़िल तक पहुंचना तेरा कर्म हो,  
आसमान की ऊंचाई छूनी है तुझे,  
हौंसले की चट्टान पर चढ़ना है तुझे।  

अंत में सिर्फ एक ही बात होगी,  
तू जीता है, तेरी जीत की रात होगी!

©AARPANN JAIIN #Poetry #positive #Life #Life_experience  NC  Sethi Ji  puja udeshi  Pooja verma  * shree राधा...*
arpanjain8686

AARPANN JAIIN

Bronze Star
Growing Creator
streak icon713