हर वक्त.... कोई तो साथ होगा, कोई तो रूठा होगा, कई होंगे तुझसे बेखबर, कोई होगा हाथ थामकर, कई होंगे वाह वाह की पुल बांधे, और कई बातें बनाते, कोई तो हमेशा साथ होगा, उस ऊपरवाले की तरह, फिर क्यों सहम जाता है तू, राही है, तू भी तो रुकता नहीं, बदलता रहता है अपना वजूद, ए दिल, मेरे हमसफर, बस चलते रहना ।। #साथ #yqdidi #ऊपरवाला #कभीकभीयथार्थ #हरपल