White मैं अब भी तुम्हें याद करता हु क्या तुम भी मेरे ख्यालों मे खोई रहती हो मैं अब भी रातों को जागता हु क्या तुम भी अपना तकिया भिगोती हो कभी सोचता हु क्यू नही आयी तुम वापिस लोट कर तुम तो कहती थी ना तुम सिर्फ मेरी हो फिर समझ आया सब वक्त का तकाजा है ख्वाब टूट ही जाते है नींद चाहे जितनी गहरी हो खुदा ने चाह तो फिर मिलेंगे इस दुनिया के उस पार जहां न तेरी कोई वजह हो और न कोई मजबूरी मेरी हो ©unknown_writer #Sad_Status phir milenge chunni