इनके रसोइए, ड्राइवर और सहायक के बच्चे देश और जिनकी इच्छा थी इनके खर्चे से विदेश में जहाँ जेटली जी ने अपने बच्चे को पढ़ाया वहाँ शिक्षा दी है, बड़ा पेड़ होना और सबको अपनी छाया देना, यही तो बड़ा बनाता है, वरना जैसे पेड़ खजूर । नोटबंदी और GST जैसे महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी कदम जेटली जी के कार्यकाल में ही लिए गए। रॉफेल मुद्दे पर राहुल गांधी समेत समूचे विपक्ष के झूठ की पोल खोल कर रख दी थी वो भाषण सुनने लायक है। हाल ही में जम्मू कश्मीर लद्धाख पर लिए निर्णय में कानूनी सलाह जिस के दम पर मोदी सरकार निश्चिंत है,जेटली जी ही है इसके पिछे... उम्र तो कुछ ज्यादा नहीं थी पर बीमारी से स्वास्थ्य निरंतर गिरता गया और पूर्ण विराम मिला जीवन यात्रा को। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (28 दिसंबर 1952 - 24 अगस्त 2019) का आज निधन हो गया है। एक कर्मठ, नीतियुक्त, जुझारू नेता के तौर भारतीय राजनीति में आपको हमेशा याद रखा जाएगा। योरकोट परिवार की ओर से आपको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। #अरुणजेटली #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi