तुझे पाने की ख़्वाहिश भी है । तेरे साथ उम्र भर चाय पीने की चाहत भी है । फ़सुरदा देख कर तुमको ख़याल आता है । तेरी तन्हाई को महफ़िल की जरूरत भी है । चल मेरा हम क़दम बन ओ मेरे रहबर बस थोड़ी सी जोर आजमाइश ही है। 👦💗 ऐसा भी मक़ाम आता है, जब किसी के लिए इंतज़ार भी नहीं रहता। #इंतज़ारनहीं #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi