Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा, जब ये खाली खाली सा

जब सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा, 
जब ये खाली खाली सा वक़्त भी कहीं खो जाएगा ;
जब दुनिया फिर से अपनी अनंत स्पर्धा में दौड़ जाएगी, 
कुछ ढूंढ़ने की नीड में फिर उस भीड़ में लौट जाएगी ;
जैसा माहौल आज है, शायद कल ना होगा, 
तुम्हारे पास बैठने केलिए एक लम्हा, एक पल ना होगा ;
तब याद रखना, जब आँखों में नींद थी, तो सपने सलोने ही थे ;
जब साथ कोई नहीं था तो ये घर के कोने ही थे ||
वक़्त मिले तो किसी छुट्टी वाले दिन यहाँ बैठ जाना, 
क्योंकि.... कुदरत से ऐसे हसीन धोखे नहीं मिलते, खुदसे बात करने के मौके नहीं मिलते || #Chasme_Baddoor
जब सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा, 
जब ये खाली खाली सा वक़्त भी कहीं खो जाएगा ;
जब दुनिया फिर से अपनी अनंत स्पर्धा में दौड़ जाएगी, 
कुछ ढूंढ़ने की नीड में फिर उस भीड़ में लौट जाएगी ;
जैसा माहौल आज है, शायद कल ना होगा, 
तुम्हारे पास बैठने केलिए एक लम्हा, एक पल ना होगा ;
तब याद रखना, जब आँखों में नींद थी, तो सपने सलोने ही थे ;
जब साथ कोई नहीं था तो ये घर के कोने ही थे ||
वक़्त मिले तो किसी छुट्टी वाले दिन यहाँ बैठ जाना, 
क्योंकि.... कुदरत से ऐसे हसीन धोखे नहीं मिलते, खुदसे बात करने के मौके नहीं मिलते || #Chasme_Baddoor
rakeshkumar6664

Rakesh Kumar

New Creator