एक समय के बाद, भूल जाओगे तुम मुझे, हो जाओगें मस्त अपनी ही दुनिया में, ना तुझे मेरी बातें याद रहेंगी । भूल जाओगे तुम मुझे , किसी और के हिस्से में दे दोगे मेरा इश्क। वह दिन मेरे लिए मैयत का दिन होगा। उस दिन हम जिंदा रह कर भी जिंदा ना रह पाएंगे । अब तो बस तेरी यादों के सहारे ही जी पाएंगे। PiY@Poonamaggarwal सुप्रभात। एक समय के बाद सूखे पत्ते ख़ुद झड़ जाते हैं वैसे ही इंसान के ग़म। #समयबाद #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi#PiY@Poonamaggarwal