White कुछ बातों को, कुछ सच्चाइयों को जानने की ज़िद करना और उसी इंसान से जानने की ज़िद करना, जिस से वो बातें जुड़ी हुई होती हैं, असल में ये ज़िद नहीं होती बल्कि उस ज़िद करनेवाले इंसान के दिल की ज़रूरत होती है। और इसे वो मेरी ज़िद समझे या फ़िर मेरी बेवकूफ़ी समझे लेकिन उस से जुड़ी कुछ सच्चाइयों को जानना ज़रूरी है मेरे लिए भी और मेरे दिल के इत्मीनान के लिए भी, और मेरे यक़ीन को बरक़रार रखने के लिए भी। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #yaqeen #nojotohindi #Quotes #24oct