#5LinePoetry " तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार आज सिन्धु ने विष उगला है लहरों का यौवन मचला है आज हृदय में और सिन्धु में साथ उठा है ज्वार तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार ! ©G0V!ND DHAkAD #SailorDay #GlobalBeatlesDay #WORLDVITILIGODAY प्रत्येक वर्ष, 25 जून को "नाविक दिवस" के रूप में मनाया जाता है। इस दिन, लोग नाविकों को सम्मान देते हैं और अंतरराष्ट्रीय व्यापार और विश्व अर्थव्यवस्था में उनके द्वारा किए गए अमूल्य योगदान को पहचानते हैं। नाविक दिवस 2021: समुद्री मार्ग व्यापार करने का एक आसान तरीका है