Nojoto: Largest Storytelling Platform

आखिर B.T.C. ही क्यों ? आज का समय आनंद का समय है

आखिर B.T.C. ही क्यों ?

 आज का समय आनंद का समय है जिसमें मुस्कान प्यार का अहसास, दिलो की धड़कन का राज छुपा है, जिंदगी के सफर में जब साथ बच्चों का चाहना चाहा तब ख़्याल ए बीटीसी ट्रेनिंग का मार्ग दिखाई दिया।
       ओर उसी मार्ग का आनंद लेने के लिए,सिर्फ यहाँ से प्राप्त प्यार, ज्ञान, ओर यादों का सफ़र प्राप्त करना ही हमारा प्रेणा का कारण बन गया। हमारा जीवन उस धरा में व्यतीत होने लगा, जिस मार्ग पर हमारे साथ, कुछ बच्चें, कुछ मित्र, कुछ अध्यापक ओर स्वंय में एक अघ्यापक होने की अनुभूति होने लगी, अतः उसी मार्ग पर हमारा साथ सभी का विकास लुप्त जीवन का धार बन गया।
      आज कॉलेज में दाखिले का दिन है, दाखिले से लेकर समापन की दृष्टिगत मार्ग में कॉलेज की यादों का सागर कुछ इन पलो में इक्कठा करना चाहते थे,की सभी की खुशियां, सभी की इच्छाएं,सभी का मनोबल ओर प्रचार्य की नोकझोंक वाली बातों का आनंद आज भी ओर कल भी हमारी सांसो की गहराई में हमेशा बना रहेंगा।
      आज कॉलेज में जब सभी छात्र प्रवेश किए,अध्यापकों ने बच्चों द्वारा प्रार्थना, राष्ट्रगान का श्लोक सुना और बच्चों ने भरपूर इस श्लोक को दोहराया इसी के साथ कॉलेज में होने वाली विभिन्न प्रकार की क्रियाओं में जब बच्चे भागीदार बनते हैं तो हमारा मन आनंद की ओर बढ़ जाता है, जीवन शैली की आधारशिला को जब भी खोजा तो किसी ना किसी के हृदय में अपना वास पाया है हमने।
     आज कॉलेज में एन.ए.एस के अवसर पर जब प्राचार्य एवं अध्यापकों द्वारा प्रशिक्षण कार्य की समय और जानकारी दी जा रही थी उसी समय मन में बच्चों के प्रति एक सञ्चित भावना का विकास हमारे मन में उद्गम हो गया और इस प्रकार से प्रशिक्षण कार्य संपन्न कर दूसरे प्राथमिक विद्यालय का दौरा करने के पश्चात जो वहां के प्राचार्य एवं बच्चों की खुशी मिली उस खुशी का व्याख्यान मुख से करना असंभव सा प्रतीत होता है।
      आज कॉलेज में सफाई अभियान के तहत बच्चों से सफाई का कार्य पूर्ण कराया गया तो समस्त भवन में खुशबू की सौगात का आनंद प्राप्त हुआ इसी के साथ समस्त जीवन में होने वाली प्रस्तुतियों को ध्यान में रखकर आज मौखिक परीक्षा का आयोजन सफल मार्गदर्शन से किया गया अतः समस्त क्रियाकलापों में सुख शांति एवं प्यार के आनंद की अनुभूति प्राप्त हुई।
 "अतः इन यादगार लम्हों को कभी भी भूलना समस्त जीवन के लिए असंभव सा प्रतीत होता है।"

@विक्रम सिंह राणा #why_are_selected_B.T.C
आखिर B.T.C. ही क्यों ?

 आज का समय आनंद का समय है जिसमें मुस्कान प्यार का अहसास, दिलो की धड़कन का राज छुपा है, जिंदगी के सफर में जब साथ बच्चों का चाहना चाहा तब ख़्याल ए बीटीसी ट्रेनिंग का मार्ग दिखाई दिया।
       ओर उसी मार्ग का आनंद लेने के लिए,सिर्फ यहाँ से प्राप्त प्यार, ज्ञान, ओर यादों का सफ़र प्राप्त करना ही हमारा प्रेणा का कारण बन गया। हमारा जीवन उस धरा में व्यतीत होने लगा, जिस मार्ग पर हमारे साथ, कुछ बच्चें, कुछ मित्र, कुछ अध्यापक ओर स्वंय में एक अघ्यापक होने की अनुभूति होने लगी, अतः उसी मार्ग पर हमारा साथ सभी का विकास लुप्त जीवन का धार बन गया।
      आज कॉलेज में दाखिले का दिन है, दाखिले से लेकर समापन की दृष्टिगत मार्ग में कॉलेज की यादों का सागर कुछ इन पलो में इक्कठा करना चाहते थे,की सभी की खुशियां, सभी की इच्छाएं,सभी का मनोबल ओर प्रचार्य की नोकझोंक वाली बातों का आनंद आज भी ओर कल भी हमारी सांसो की गहराई में हमेशा बना रहेंगा।
      आज कॉलेज में जब सभी छात्र प्रवेश किए,अध्यापकों ने बच्चों द्वारा प्रार्थना, राष्ट्रगान का श्लोक सुना और बच्चों ने भरपूर इस श्लोक को दोहराया इसी के साथ कॉलेज में होने वाली विभिन्न प्रकार की क्रियाओं में जब बच्चे भागीदार बनते हैं तो हमारा मन आनंद की ओर बढ़ जाता है, जीवन शैली की आधारशिला को जब भी खोजा तो किसी ना किसी के हृदय में अपना वास पाया है हमने।
     आज कॉलेज में एन.ए.एस के अवसर पर जब प्राचार्य एवं अध्यापकों द्वारा प्रशिक्षण कार्य की समय और जानकारी दी जा रही थी उसी समय मन में बच्चों के प्रति एक सञ्चित भावना का विकास हमारे मन में उद्गम हो गया और इस प्रकार से प्रशिक्षण कार्य संपन्न कर दूसरे प्राथमिक विद्यालय का दौरा करने के पश्चात जो वहां के प्राचार्य एवं बच्चों की खुशी मिली उस खुशी का व्याख्यान मुख से करना असंभव सा प्रतीत होता है।
      आज कॉलेज में सफाई अभियान के तहत बच्चों से सफाई का कार्य पूर्ण कराया गया तो समस्त भवन में खुशबू की सौगात का आनंद प्राप्त हुआ इसी के साथ समस्त जीवन में होने वाली प्रस्तुतियों को ध्यान में रखकर आज मौखिक परीक्षा का आयोजन सफल मार्गदर्शन से किया गया अतः समस्त क्रियाकलापों में सुख शांति एवं प्यार के आनंद की अनुभूति प्राप्त हुई।
 "अतः इन यादगार लम्हों को कभी भी भूलना समस्त जीवन के लिए असंभव सा प्रतीत होता है।"

@विक्रम सिंह राणा #why_are_selected_B.T.C
kavivikramsingh2407

ViRan

New Creator