उम्मीद 19/05/2020 उम्मीदों का दामन थामकर रखना, प्रयत्नों को संग लेकर तुम चलना। वक्त के बदलते सांचे में ढल जाना, हालातो से कभी तुम मत घबराना। हालातो से करना डटके मुकाबला, हालातो का होगा फिरसे तबादला। उम्मीदों का दामन थामकर रखना, वास्ते अपना सिर्फ काम से रखना। ख्वाहिशों की उलझन में ना पड़ना, खुद को सादगी के सांचे में गढ़ना। कर्तव्यों से मत तुम जी को चुराना, मुसीबतों को मुस्कुरा के सह लेना। उम्मीदों का दामन थामकर रखना, प्रयत्नों को संग लेकर तुम चलना। JP lodhi #Hop