उसका मेरे सपनों में आना बड़ा ताज्जुब था आकार मुझपर छोटी-छोटी बातों पर बिगड़ जाना बड़ा ताज्जुब था आजतक यकीन नही आया मुझे उसका मुझपर यूँ मुस्कुराना बड़ा ताज्जुब था और दूरिया तो पहले ही बना चुके थे वो फिर ये खुबशुरत बहाना बड़ा ताज्जुब था ©Mahendr Kumar #shayari_point💖 #standAlone