उसके झुमके उसके ठुमके होश उड़ाते मेरे उसके कजरारे नैन करते मुझको बेचैन उसके हर अदायें मन को लुभाए ख़्वाब सजाए दिल में ज़िन्दगी यूंँही बीत जाए ♥️ Challenge-920 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।