Nojoto: Largest Storytelling Platform

बधाई जन्मदिन (बहन की) ............................

बधाई जन्मदिन (बहन की)
...................................

तेरे बचपन का साथी, बोलो क्या गीत सुनाऊं?
तेरे प्यारे जन्मदिन पर, बोलो क्या मैं गाऊं?

मम्मी की गोदी में थी, खेलती तू गुड़िया रानी।
मस्ती तो कभी शरारत, करती तू गुड़िया रानी।

अपने छोटे बस्ते में भर, किताबें स्कूल जाती थी।
मेरी अंगुली पकड़कर तू, राह चलना सीखाती थी।

पापा की बड़ी लाडली तू, मम्मी की प्यारी गुड़िया।
बाल क्रीड़ा से थी हर्षाती, मधुर मधू की तू पुड़िया।

बीत गए कितने दिसंबर, तू हो गई सयानी।
छुट गया बचपन पीछे, ओ परियों की रानी।

जीवन में बस रहे बसंत, ईश से मैं गुहराऊं।
जीर्ण न हो कभी सुख तेरा, नित प्रभू से मनाऊं।

हर दिन जीवन हो होली, मन में रंग भर जाए।
जले खुशी के दीपक ऐसे, तिमिर दूर हो जाए।

सुबह दोपहर शाम नित, तू मधूर मधूर मुस्काए।
खुले तेरे किस्मत के धागे, व्योम पुष्प बरसाए।

©Tarakeshwar Dubey बधाई जन्मदिन

#IndiaAmericaMeme
बधाई जन्मदिन (बहन की)
...................................

तेरे बचपन का साथी, बोलो क्या गीत सुनाऊं?
तेरे प्यारे जन्मदिन पर, बोलो क्या मैं गाऊं?

मम्मी की गोदी में थी, खेलती तू गुड़िया रानी।
मस्ती तो कभी शरारत, करती तू गुड़िया रानी।

अपने छोटे बस्ते में भर, किताबें स्कूल जाती थी।
मेरी अंगुली पकड़कर तू, राह चलना सीखाती थी।

पापा की बड़ी लाडली तू, मम्मी की प्यारी गुड़िया।
बाल क्रीड़ा से थी हर्षाती, मधुर मधू की तू पुड़िया।

बीत गए कितने दिसंबर, तू हो गई सयानी।
छुट गया बचपन पीछे, ओ परियों की रानी।

जीवन में बस रहे बसंत, ईश से मैं गुहराऊं।
जीर्ण न हो कभी सुख तेरा, नित प्रभू से मनाऊं।

हर दिन जीवन हो होली, मन में रंग भर जाए।
जले खुशी के दीपक ऐसे, तिमिर दूर हो जाए।

सुबह दोपहर शाम नित, तू मधूर मधूर मुस्काए।
खुले तेरे किस्मत के धागे, व्योम पुष्प बरसाए।

©Tarakeshwar Dubey बधाई जन्मदिन

#IndiaAmericaMeme

बधाई जन्मदिन #IndiaAmericaMeme #कविता