Nojoto: Largest Storytelling Platform

“दौलत का नशा” दौलत का नशा जब चढ़ने लगे

           “दौलत का नशा”

दौलत का नशा जब चढ़ने लगे
शोहरत का नशा सर पर बोलने लगे
तब इंसान चूर चूर हो जाता है
गर नशा इश्क़ का चढ़ने लगे
तब इंसान मजबूर हो जाता है
दौलत का नशा ऐसे चढ़ी 
कमाने निकल गए
जब दौलत हाथ लगी
तो रिश्ते हाथ से निकल गए
दौलत का नशा अमीर होता
वो रिश्तों की गरीबी सहन नहीं कर सकता
अहंकार घमंड का दोस्ती वो निभाता
अपनों से दूर ले जा कर 
तन्हाई का सौगात देता
ऐसा नशा ना कीजिए 
दौलत को दिमाग को कत्ल ना होने दीजिए।।  #cinemagraph
#kksc25
#कोरा काग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#दौलतकानशा 
#similethougths
           “दौलत का नशा”

दौलत का नशा जब चढ़ने लगे
शोहरत का नशा सर पर बोलने लगे
तब इंसान चूर चूर हो जाता है
गर नशा इश्क़ का चढ़ने लगे
तब इंसान मजबूर हो जाता है
दौलत का नशा ऐसे चढ़ी 
कमाने निकल गए
जब दौलत हाथ लगी
तो रिश्ते हाथ से निकल गए
दौलत का नशा अमीर होता
वो रिश्तों की गरीबी सहन नहीं कर सकता
अहंकार घमंड का दोस्ती वो निभाता
अपनों से दूर ले जा कर 
तन्हाई का सौगात देता
ऐसा नशा ना कीजिए 
दौलत को दिमाग को कत्ल ना होने दीजिए।।  #cinemagraph
#kksc25
#कोरा काग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#दौलतकानशा 
#similethougths