White बहुत किया इंतजार तेरा अब दीदार करना चाहता हूं तन्हाइयों से उब चुका हूं अब तुमसे बात करना चाहता हूं रूठकर बैठा था मैं ही तुझसे अब तुझे मनाना चाहता हूं बहुत बहाए है तूने मेरे लिए आंसू अब तुझे प्यार और खुशियां देना चाहता हूं मैं जानता हूं तू अब नहीं आयेगी वापस पर फिर भी तुझसे एक मुलाकात करना चाहता हूं.. ©Kalpana Srivastava #मुलाक़ात विचित्र शायर शायरी लव स्टोरी लव शायरी हिंदी में शायरी लव रोमांटिक लव स्टेटस लव कोट्स