♥️ये वादियाँ♥️ ========= 💕ये सुन्दर वादियाँ ये दिलकश समा कितना सुहाना लगता है जब दिलबर नज़रो के करीब होता है भले कुछ ना कहे चुप चाप रहे उसका ये अंदाज भी हमे निराला लगता है, वो चाँद को देख रहा है और मैं उसे मेरा चाँद तो मुझ से बैगाना लगता है प्यार की डोर को पकडे बैठे है कब से पर ये जनाब को हमारा प्यार अफसाना लगता है क्यों हॅसी लम्हो को जाया कर रहे हो जी देखो ना मौसम कितना सुहाना लगता है 💕 ©POOJA UDESHI ये वादियाँ #vadiya #OneSeason