*क्या है दिल* दो लफ़्ज़ों का अफ़साना दिल एक भरा हुआ पैमाना दिल तेरी यादों की बंदिश मे एक जलता हुआ परवाना दिल है क्यूँ इतना दीवाना दिल है क्यूँ इतना अंजाना दिल बस अपने दिल मे तड़प तड़प है क्यूँ जग से बैगाना दिल वो पल पल का तड़पाना दिल दो पल तेरा छू जाना दिल हर पल कहीं खोया है दिल ये मन मौजी मस्ताना दिल वो तेरा मेरा चुराना दिल यू देखे फिर छुप जाना दिल कई बार धड़के दिल फिर से वो तेरा मेरा मनाना दिल और छोड़ के तेरा जाना दिल बन गया है एक मेँखाना दिल अब ढूँढता रहा उन लफ़्ज़ों को जिनसे बनता अफ़साना दिल.... -उMESH #poetrylovers#poetryloversyourquote