Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस धुन्ध में चलता हूँ कहीं तलाश में सपनो की अन्जान

इस धुन्ध में चलता हूँ कहीं
तलाश में सपनो की
अन्जान रास्तों पे मीलों तक,
इक आस लेकर के मिल जाए
कहीं पे तो सुकून के पल,
गहरी ख़ामोशी में चलता हूँ
इक तन्हाई के साथ 
के खो रहा हूँ मैं अब इसमें,
फिर इक किरन सी दिखाई दी
और ये ख़ामोशी ग़ुम हो गई 
इस रौशनी के साथ कहीं दूर............... इस धुन्ध में
#yqdidi
इस धुन्ध में चलता हूँ कहीं
तलाश में सपनो की
अन्जान रास्तों पे मीलों तक,
इक आस लेकर के मिल जाए
कहीं पे तो सुकून के पल,
गहरी ख़ामोशी में चलता हूँ
इक तन्हाई के साथ 
के खो रहा हूँ मैं अब इसमें,
फिर इक किरन सी दिखाई दी
और ये ख़ामोशी ग़ुम हो गई 
इस रौशनी के साथ कहीं दूर............... इस धुन्ध में
#yqdidi
sanu7233911295746

सानू

New Creator