Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनके किए कुर्बानियो को कई बार मैं उनका फ़र्ज समझ

उनके किए  कुर्बानियो को कई बार 
मैं उनका फ़र्ज समझने लगता हूँ
जब अपने पर आपबीती बितति हैं जनाब
तब उनके किए एक-एक कर्ज समझने लगता हूँ

न जाने क्यु बात करने से कतराता हूँ 
हिम्मत जुटा के जाता फिर लौट आता हूँ
उन्हें ख़ुद से कई ज्यादा प्यार करता हूँ
मगर मुश्किल ये साहब की बोल नही पाता हूँ

पापा' औरों के लिए बस एक नाम हैं
मेरे लिए तो मेरा पुरा आसमान हैं पापा
पापा औरों के लिए खिलौने की दुकान है
मेरे लिए मेरे खुशियों का पायदान है पापा

अगर पिता आपके साथ हैं 
तो ज़िंदगी की क्या ही बात है
अगर पिता का साया न साथ है
 तो पुरी ज़िंदगी मुस्किलो भरी रात हैं

©Half Notebook #FathersDay2021 
#poem #thankspapa #Nojoto
उनके किए  कुर्बानियो को कई बार 
मैं उनका फ़र्ज समझने लगता हूँ
जब अपने पर आपबीती बितति हैं जनाब
तब उनके किए एक-एक कर्ज समझने लगता हूँ

न जाने क्यु बात करने से कतराता हूँ 
हिम्मत जुटा के जाता फिर लौट आता हूँ
उन्हें ख़ुद से कई ज्यादा प्यार करता हूँ
मगर मुश्किल ये साहब की बोल नही पाता हूँ

पापा' औरों के लिए बस एक नाम हैं
मेरे लिए तो मेरा पुरा आसमान हैं पापा
पापा औरों के लिए खिलौने की दुकान है
मेरे लिए मेरे खुशियों का पायदान है पापा

अगर पिता आपके साथ हैं 
तो ज़िंदगी की क्या ही बात है
अगर पिता का साया न साथ है
 तो पुरी ज़िंदगी मुस्किलो भरी रात हैं

©Half Notebook #FathersDay2021 
#poem #thankspapa #Nojoto