White मुझे अब तुमसे प्रेम नहीं.. मुझे अब मेरे उन प्रयासों से प्रेम है जो मैंने किए थे तुम्हारे लिए!! तुम्हारे वक्त से अपने वक्त को मिलाने के लिए प्रयास तुम्हारे हिसाब से तुम्हें चाहने के लिए, वक्त को भूलकर तुम्हारे पीछे भागने के लिए, खुद को कहीं रखकर तुमसे प्रेम करने के लिए!! तुम मेरा इंतेज़ार करो और अब उस इंतेज़ार से प्रेम करो!! क्योंकि अब लौटना संभव नहीं अब मुझे मेरे प्रयासों से प्रेम है वो प्रयास जो मेरे साथ था प्रतिपल तुम्हारे लिए अनंत और असीमित!! ©Nikita #GoodMorning poetry on love