Nojoto: Largest Storytelling Platform

Blue Moon एक रोहित नाम के लड़के की कहानी है, जिसे

Blue Moon एक रोहित नाम के लड़के की कहानी है, जिसे एक बुक अपने घर के स्टोर रूम से मिलता,जिसे उसके दादा जी ने जंगल में एक पैड के नीचे से उठता है, और मरने से पहले उसे स्टोर रूम मैं छुपा देता है, ताकि उसे कोई न छुए रोहित की मम्मी जब स्टोर रूम मैं कुछ पुराने पुस्तको को रख देती है, तब उस पुराने बुक मैं से कहानियों की पुस्तक उठाने के लिए रोहित जाता है, जहा।

पर रोहित को एक ऐसे बुक मिलता है, जिसे कोई भी इंसान खोलता है,तो भविष्य में जा कर वापस आजाता है।रोहित उस पुस्तक को खोल के देखता है, जहा लिखा रहता है, भविष्य में जाने के लिए आपका welcome है, और रोहित भविष्य मैं चला जाता है, जहा रोहित को दिखता है, की वो जिस सायकल से स्कूल जाने वाला था उस सायकल को उसके स्कूल में उसी के दोस्त हवा निकाल देते है, और भाग जाते है। तब रोहित अपने सायकल को देख कर बहुत परेशान हो जाता । वो सोचता है, अब कैसा करूँगा बहुत दूर है घर पैदल ही घर जाना पड़ेगा।

फिर भविष्य से वापस आ जाता है। और देखता है, की वो स्टोर

रूम मैं खड़ा है, तुरन्त किताब को बंद कर देता है । और कहानी पुस्तक उठाकर चला जाता है , अपने दोस्त को कहानी पुस्तक देने और घर आकर  नहा लेता है, और भविष्य में जाने वाला बुक उठा है , और सोचता है, खोलू या न फिर उसकी माँ घर से आवाज लगती है, बेटा खाना खाने आजाओ तब रोहित हा माँ कहता है। और खाना खाने चला जाता है। जब दूसरे दिन रोहित  स्कूल जाता  है। तब अपने भाई को बुलाता है । स्कूल के छूट्टी के बाद  स्कूल अजाना भाई

आप से काम है। स्कूल मैं आज तब उसका भाई कहता है ,
और पूछता है, क्या हुआ जो आज तुम मुझे बुला रहे हो फिर रोहित चुप हो कर चला जाता है, जब रोहित अपना सायकल को सायकल स्टैन मैं रखता है, तब उसके स्कूल  के लड़के उसके सायकल का हवा निकल देते है, तब रोहित उसी समय मैं कैमरा से उसे सूट कर लेता है, और प्रिंसिपल को दे देता है, जिसके कारण लड़को को प्रिंसिपल बुलाता है। अपने चैम्बर मैं और उन्हें डाटते है। और अपने मम्मी पापा को स्कूल में बुलवाते  है।

जब स्कूल का छुट्टी हो जाता है, तब उसका भाई उससे मिलने

को जाता है, तब रोहित अपने भाई से कहता है, देखो मेरे सायकल का हवा निकाल दिए है। हमारे स्कूल के लड़कों ने इस लिए मैंने आप को बुलाया भइया  ताकि आप मुझे अपने साथ घर ले जाए । तब रहित के भाई ने कहा कोन किया ऐसा तब रोहित ने वो वीडियो दिख दिया । और कहा भइया मेने ये वीडियो को प्रिंसीपल को भी दे दिया अब उन लड़कों को बहुत डाट पड़ चुका और उनके मम्मी पापा को भी स्कूल बुलवाया गया है। अब कोई बात नही चलो

जब रोहित का बोड परीक्षा होने को कुछ समय था तब रोहित

डरता था पेपर कैसे होगा फिर तो फैल तो नही हो जाऊंगा सोचता था । और पढ़ाई करता था। ताकि  पास हो सके एक दिन सोचता है। हर किसी का मदत भविष्य मे जा कर करता हूँ । तो क्या भविष्य में जा कर देख सकता हु फिर जा कर बुक खोलता है। और अपने होने वाले पेपर के विषय मैं सोचता है, तब देखता है। कि पेपर बहुत कठिन था। और जिसे वो पूरा बना नही पा रहा था।


उसने वो प्रशन पेपर वहा से ले कर अपने साथ ला लेता है।और
अच्छे से तैयारी कर लेता है। फस्ट नम्बर से पास हो जाता है। स्कूल के सभी लड़के और मैडम चोक जाते है। की लड़का फस्ट नम्बर से कैसे पास हो गया सबसे लास्ट मैं बैठने वाला जिसे कुछ पूछने से बता नही पता था वो कैसे फस्ट आगया रोहित के घर वालो को पता चला तो सब खुसी मानाते है। क्योंकि रोहित और उसके बड़े भाई दोनों फस्ट आये थे। तब रोहित को उसके बड़े भाई ने धन्यवाद करते हुए । पूछता है।   भाई कहा से लाया था प्रशन पेपर तब बोलता है। भाई कोई लेके जा रहा था तो मैंने उठा लिया। इस तरहा रोहित बुक खोल कर देखता है। और भविष्य में जा कर किसी के साथ क्या हो रहा है। क्या होने वाला है। सब देख लेता है।

©anil kumar12
  #bluemoon ##सुन्दर कहानी 🙏🙏##
anilkumar128423

anil kumar12

New Creator

#bluemoon ##सुन्दर कहानी 🙏🙏## #कामुकता

117 Views