उनकी कुर्बानी देश को आज भी याद हैं जैसे जलियांवाला बाग़ हत्याकांड जैसे कल की बात हैं कितने निहत्थे लोगों मारा गया था कितने लोगों को लहूलुहान कर के उनकी लाशों विछाया गया था आज भी उस कुएं की एक पहचान है अब तक उस जगहों पे उस दीवारों पे उस गोलियों के निशान है आज भी उनकी चीखें वहाँ सुनाई देती हैं आज भी लोगों को वे घटना याद कर के आँखो में एक दर्द दिखाई देते हैं जो बैसाखी के दिन हुआँ वे सब इस कहानीयो का एक हिस्सा हैं और अतीत के पन्नों में यह एक दर्द भरा किस्सा है ©mysterious boy #jalliyanwalabagh #जलियांवाला_बाग