मिलना चाहता हू उससे एक दफा इत्मिनान से, मुलाकात तो दूर फ़ोन पर बातें भी नसीब नहीं हो रही है। छोड़ दिए है सारे फैसले मेने उसके ऊपर, अब मुझे उसको मनाने की ज़िद हो रही है। बहुत चालाक है वो मासूम सी दिखने वाली लड़की, अपनी पता नहीं और मुझसे गिव अप ना करने की बातें हो रहीं है। आता नहीं मुझे गिव अप करना कह दिया उसको, अब सुकून में होकर वो मेरे और करीब हो रही है। आता नहीं उसको मझसे रूठना, पर दिल को चाहत उसे मानाने की हो रही है, सीखना है उसको बहुत कुछ मुझसे, 20 साल की लड़की 23 का तजुर्बा ले रही है। खुद नहीं करेगी कभी चैटिंग का मैसेज, पर कहने को मेरा ही वेट कर रही है, अब मेने भी समझा लिया है अपने दिल को, अब मेरी भी आदत उसकी तरह बदल रही है।। #zindagibadalrahihai.sj part-4