Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कहते हैं बुरे वक्त में अपनी परछाई भी छोड़ दे

White कहते हैं बुरे वक्त में अपनी परछाई भी छोड़ देती है साथ,
पर कोई यह नहीं बताता कि इसके बाद उस व्यक्ति क्या है होता,
इसके बाद वह व्यक्ति एक चौराहे पर आ खड़ा होता है,
जहां उसके समक्ष दो रास्ते हैं होते और एक को ही चुनना होता है,
यह फैसला उसके बुरे वक्त से भी अत्यधिक कठिन होता है,
एक वो रास्ता जहां उसकी झुलसती रुह इंतकाम की अग्नि में जलकर भस्म होना चाहती है,
और यह रास्ता उसे भावनाहीन, क्रूर, विषैला और निर्दय बना देगा,
और वो उन सब जैसा बन जाएगा जैसा सबने उसके साथ है किया,
और यह रास्ता चुनना आसान होता है और उसे एक खलनायक बना देता है,
और दूसरा रास्ता है अपने चरित्र और चेतना को इतना ऊपर उठा लेना कि बुराई और बुरा करने वालों को भी शर्म आजाय किंतु यह रास्ता नहीं है आसान,
और आसान शब्द से मेरा नहीं है लगाव,
और मैं अपनी अच्छाई को चौगुने स्तर से जीता जाऊंगा,
दुनिया के दिए हर छल कपट और धोखे का जवाब,
मैं इन्हीं दुष्कर्मों से ग्रसित पीड़ितों का सहारा बनके देता जाऊंगा, मैं अपने संगीत से अच्छाई का प्रकाश फैलाता जाऊंगा, मेरे साथ जो हुआ किसी और के साथ न हो
अपनी पूरी जान लगा दूंगा, 
अब से मैं अपने लिए नहीं औरों के लिए जियूंगा।

©Akhil Kael
  #alone_quotes 
#riseofphoenix 
#stormofphoenix  Saad Ahmad ( سعد احمد ) Zara Sogra Anshu writer Satyaprem Upadhyay  Lalit Saxena