Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर साल एक नया साल आता रहेगा, नई उम्मीदें व हौसलें

हर साल एक नया साल आता रहेगा, 
नई उम्मीदें व हौसलें, बुलंद रहेंगे
नए लोगों से मिलने की तलब, चलतीं रहेगी, 
कुछ बेरंग-से ..लम्हें, पीछे-छूट से गए हैं, 
उनकों कागज़ की पोटली बनाकर, 
गंगा जी, में विसर्जन करें, 
पर जो रंग, अच्छे थे
उनकों संजोग कर रखें (२)।। #daagachehn
हर साल एक नया साल आता रहेगा, 
नई उम्मीदें व हौसलें, बुलंद रहेंगे
नए लोगों से मिलने की तलब, चलतीं रहेगी, 
कुछ बेरंग-से ..लम्हें, पीछे-छूट से गए हैं, 
उनकों कागज़ की पोटली बनाकर, 
गंगा जी, में विसर्जन करें, 
पर जो रंग, अच्छे थे
उनकों संजोग कर रखें (२)।। #daagachehn