उम्र भर इसी बात का बस रोना रहा मैं ना उसका हो सका जिसका होना रहा एक वही ख़्वाब मुझे बारहा जगाती रही जिस ख़्वाब के लिये देर तक सोना रहा तुमने जिसे मिट्टी समझ के ठुकरा दिया दरअसल वो दिल का खरा सोना रहा मैंने उसके इश्क़ में सबकुछ खो दिया इक दर्द नहीं खोया जिसे खोना रहा सम्भाले फिरता रहा याद के जिस बोझ को देर से समझा उसे बस बेवजह ढ़ोना रहा #खरा_सोना #LOVEGRAPHY #yqbaba #yqdidi #yqlovequotes