White आपको मेरा नमस्कार आज भी मैं आपके लिए एक उपयोगी बात बता रहा हूं मान लेते हैं किस्मत के किए हुए फैसला नहीं बदलते लेकिन आप मेरी बात मान लीजिए आप अपने फैसले लेकर तो देखिए शायद आपकी किस्मत बदल जाए और जिस तरह आपकी गाड़ी की चाबी और ब्रेक के हाथ में किस्मत होती है और आपके मकान की एक चाबी और एक ताले के ऊपर वैल्यू होती है इसी तरह आप भी अपने स्वभाव और व्यवहार को यह मानकर चलें कि यह हमारे भविष्य की चाबी होती है ©Rajinder singh bhati #good_night आपके लिए उपयोगी बात