Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ चलो इस शोर से दूर, और इस बेतुकी दुनियाँसे दूर इ

आओ चलो इस शोर से दूर,
और इस बेतुकी दुनियाँसे दूर
इन बेकरारीयोंको थोडी सहुलियत दू
तेरी सवालभरी निगाहोंके जवाब दू
चुभती दुनियाँकी नजरोंसे दूर
जहा तुम झाँक सको मेरे अंदर
जान सको की कहासे ऊठता है
ये इश्क का तूफान...
पहचान सको हसते चेहरेके पिछे की बेबसी
सुन सको आहें,कराहें
तुझ बिन जीनेके खयालोंकी
सबूत दू मेरे पाक नेक मोहोब्बत का
जिसके अलावा न कुछ आया
जिसके अलावा न कुछ सिख पाया
शोर मे घुट जाती है आवाज मेरी,
इसिलिए चलो इस शोरसे दूर...
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #Youmeandlonelyness