अगर कोई तुम्हारी कमियों को बताता है, तुम्हारी बुराइयां तुम्हारे मुंह पर करता है, तुम्हारी कमजोरियों को बताता है और तुम्हारी गलतियों को गिनवाता है.. तो उससे उलझे बिना ये कोशिश करना कि खुद को बदल सको और अपने जीवन का लक्ष्य निश्चित कर सको। ऐसे लोगों को अपने जीवन से निकाल फेंकने के वजाय शांति से उनके बातों पर विचार करना कि आखिर कुछ तो सच्चाई होगी उनकी बातों में.. क्यूंकि बिना आग के धुआं नहीं उठता। ये वही लोग होते हैं जो हमें कड़वाहट का घोल पिला कर हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। ©kalpana srivastava #विचार_दिल_से #lily