ओ बादल💨 सुनाे ना🙏 तुझसे कि थी इल्तिजा बरसने की साैम्य,सभ्य,शालीन प्रेमी की तरह👦 तेरी बूंदे स्निगध हवाओं के साथ मुझे थाेड़ा पागल बनाती......❤️ पर तुम ताे बरस रहे हाे जबरदस्त सरकार की तरह🤪🤪🤪🤪 जब मन किया सुखाड़ जब मन किया दहाड़ अब बख्स दे यार अपने पास रख अपना प्यार डूब रहा घर -बार बिहार में जहा देखाे वहां पानी ही पानी नजर आ रहा।एक ताे काेराेना का डर,उपर से बाढ़,और कहर ढ़ाती आसमानी बिजली। कहते है न मनुष्य काे अपनी करनी का फल इसी जन्म और इसी लाेक में मिलता है।शायद हम सब काे भी कुदरत के साथ नाइंसाफी करने का फल मिल रहा है.... जाने क्यूं,पर अब हर वक्त मन में डर सा लगा रहता है। कल क्या और कैसा हाेगा..... #सरकार #बिहार #काेराेना #बारिश #बादल #बाढ़ #आसमानी बिजली yqdidi#yqbaba