Nojoto: Largest Storytelling Platform

भरा अंधविश्वास जगत में आओं भ्रम को दूर भगाये... अ

भरा अंधविश्वास जगत में आओं भ्रम को दूर भगाये...

अजर-अमर शाश्वत अनंत है आत्मतत्व वेदों ने गाया
ब्रह्म सत्य भौतिक जगत मिथ्या ऋषि-मुनियों ने दोहराया 
एक ही तो आत्मा है जो परमात्मा अंश कहलाये
पुरुष प्रधान समाज के उपासक लड़का-लड़की में भेद करायें
भरा अंधविश्वास जगत में आओं भ्रम को दूर भगाये।

मातृशक्ति के ही है 'द्वंद्व' यह दोनों ही स्वरूप
आधुनिक युग में भी, क्यों समझे इन्हें कुरूप 
सर्वजगत है उस मातृशक्ति का ही सुंदर रूप 
फिर भी सितम है कैसा इन पर हम ज़ुल्म ढाये
भरा अंधविश्वास जगत में आओं भ्रम को दूर भगाये।

एक तत्व से निर्मित लड़का-लड़की है एक समान 
महिला अत्याचारों के खिलाफ धारण करें हम कमान
जो आया है वह जायेगा यही सृष्टि का है विधान
मौत सनातन इस जग में फिर हम क्यों घबराये
भरा अंधविश्वास जगत में आओं भ्रम को दूर भगाये।

लड़की के बिना जीवन क्या सकल जगत अधुरा
जननी बन बस यही तो है इस जीवन का आधारा
समानता हो जीवन में तभी होगा नवनिर्माण पूरा
ईश्वर की रचना में सभी समान है सभी में प्रेम समाये
भरा अंधविश्वास जगत में आओं भ्रम को दूर भगाये।

मौलिक रूप में सब समान है समझा गये भारतरत्न अम्बेडकर
संविधान में शामिल की है समानता समस्याओं को झेलकर
समतामूलक समाज स्थापित करे इन अत्याचारों को भेदकर
आओं मिलकर इस असमानता शासन को जड़ से मिटायें
भरा अंधविश्वास जगत में आओं भ्रम को दूर भगाये।

यहाँ अपनी एक ही धरती एक ही है अपना गगन
सफ़रे-जिंदगी में चले दिलों में लेकर एक ही लगन
मातृत्व के असीम प्रेम में मानवता रहे सदा मगन
आह्वान करता 'अनिल राय' मिलकर हम ज्ञान का दीप जलायें
भरा अंधविश्वास जगत में आओं भ्रम को दूर भगाये।

मानव सृष्टि की सृजनहार और पालनहार मातृशक्ति की चरण-वंदना के साथ आप सभी को 
"महिला समानता दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐💐💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Anil Ray #womanequality 

भरा अंधविश्वास जगत में आओं भ्रम को दूर भगाये...✍🏻

अजर-अमर शाश्वत अनंत है आत्मतत्व वेदों ने गाया
ब्रह्म सत्य भौतिक जगत मिथ्या ऋषि-मुनियों ने दोहराया 
एक ही तो आत्मा है जो परमात्मा अंश कहलाये
पुरुष प्रधान समाज के उपासक लड़का-लड़की में भेद करायें
anilray3605

Anil Ray

Bronze Star
Growing Creator

#womanequality भरा अंधविश्वास जगत में आओं भ्रम को दूर भगाये...✍🏻 अजर-अमर शाश्वत अनंत है आत्मतत्व वेदों ने गाया ब्रह्म सत्य भौतिक जगत मिथ्या ऋषि-मुनियों ने दोहराया एक ही तो आत्मा है जो परमात्मा अंश कहलाये पुरुष प्रधान समाज के उपासक लड़का-लड़की में भेद करायें

2,566 Views