Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry नटखट बाबू का सीधापन ------------------

#OpenPoetry नटखट बाबू का सीधापन
--------------------------------

खाया करते थे उल्टा सीधा
बनते थे बहुत नवाब।
तब एक दिन नटखट बाबू का
हो गया पेट खराब।।

हो गया पेट खराब तो वे
अपनी भार्या से बोले।
क्या करूँ अब मेरे पेट में 
बन रहे गैस के गोले।।

बोलीं श्रीमति तनतना कर
जाओ अजवाइन ले लो।
और खाओ तुम उल्टा सीधा
किया है जो अब झेलो।।

रात को आए नटखट बाबू
करके तब मदिरापान।
देख क्रोध से मैडम जी के
खड़े हो गए कान।।

समझाया नटखट बाबू ने
क्रोध न मुझपे उड़ेलो।
तुमने ही तो कहा था मुझसे
कि आज वाइन ले लो।।

✍️अवधेश कनौजिया© नटखट बाबू का सीधापन
--------------------------------

खाया करते थे उल्टा सीधा
बनते थे बहुत नवाब।
तब एक दिन नटखट बाबू का
हो गया पेट खराब।।
#OpenPoetry नटखट बाबू का सीधापन
--------------------------------

खाया करते थे उल्टा सीधा
बनते थे बहुत नवाब।
तब एक दिन नटखट बाबू का
हो गया पेट खराब।।

हो गया पेट खराब तो वे
अपनी भार्या से बोले।
क्या करूँ अब मेरे पेट में 
बन रहे गैस के गोले।।

बोलीं श्रीमति तनतना कर
जाओ अजवाइन ले लो।
और खाओ तुम उल्टा सीधा
किया है जो अब झेलो।।

रात को आए नटखट बाबू
करके तब मदिरापान।
देख क्रोध से मैडम जी के
खड़े हो गए कान।।

समझाया नटखट बाबू ने
क्रोध न मुझपे उड़ेलो।
तुमने ही तो कहा था मुझसे
कि आज वाइन ले लो।।

✍️अवधेश कनौजिया© नटखट बाबू का सीधापन
--------------------------------

खाया करते थे उल्टा सीधा
बनते थे बहुत नवाब।
तब एक दिन नटखट बाबू का
हो गया पेट खराब।।