शाम तो है, मग़र साँझ नहीं। आसमाँ भी है,मग़र चाँद नहीं। अकेली हूँ मैं मग़र तन्हाई नहीं। साथ तो हो तुम मग़र पास नहीं। जिस्म है पर जान नहीं। सुकूँ है पर आराम नहीं। सवाल तो है जवाब नहीं। नींद तो है मग़र सोई नहीं। पलकों में है आँसू, मग़र रोई नहीं। शिकायतें तो है बहुत ज़िंदगी से- मग़र ख़ुदा से अब कोई गिला नहीं। तुम हो साया मेरा, खोने का डर नहीं। नमस्ते दोस्तों।🙏 कोलाब करें Pen n Popcorn के साथ और जोड़े अपने शब्द Paramjeet Kaur द्वारा दिये प्रोम्प्ट पर।❤️🍿 #pnphindi #pnpsitarekhafa #pennpopcorn #collabwithpnp #pnp240721 #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with Pen n Popcorn Collaborating with Divyanshu Pathak