Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब किस्मत खराब होती है। समाज कभी चैन से जिने न




जब किस्मत खराब होती है। 
समाज कभी चैन से जिने नहीं देता। 
समाज हमेशा मेरे भीतर कमियाँ ही खोजता है। 
उन कमियों को खोज हमें हमेशा निचे दिखता है। 
हमेशा दूसरों के बीच शर्मशार करता है। 
जलील करता है।पर मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। 
मुझे इसकी आदत सी हो गई है।




मैं आज खुद से अपने पैरों पर खड़ा हो कर इस जमाने का_
सर शर्म से नीचे कर खुद को गौरमवित महसूस कर रहा हूँ। 
आज उस बात को पूरे पंद्रह साल बीत चुकें हैं। 
जब पूरे समाज ने मिलकर मुझे निचा दिखाया था। 
दूसरे की गलतियों को सही और मुझे गलत ठहराया था।
 जो अगर मेरे दोस्तों ने मुझे सहारा ना दिया होता।
 मुझे सही गलत ना समझाया होता। 
शायद मैं आज इस दुनियाँ में नहीं होता। 
कब का अलविदा कह चुका होता। 
इस मतलबी दुनियाँ और दुनियाँ वालों को।
शेष :-

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #Kangana #Nojoto #nojoto🖋️🖋️ #nojoto❤ #Nojoto_Friends_2023 #NojotoStory_2023 #Nojoto_Kangna_Story #Nojoto_Kangna_Raunot_Story_2023