Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब मैं रोकर तेरे जाने का मातम नहीं मनाऊंगी , जब त

अब मैं रोकर तेरे जाने का मातम नहीं मनाऊंगी , 
जब तू मुझे छोड़ कर जाएगा किसी और के पास तो 
सारे घर में घी के दीए जलाऊंगी..
बहुत किया तेरे जाने पर रोना धोना पिछली बार, 
अबकी बार तेरे दूर जाने पर पटाखे जलाऊंगी..
तुझे क्या लगा की बार बार तेरे जाने से मैं टूट जाऊंगी,
बहुत मजबूत कर लिया मैंने मेरे दिल को , 
इस बार मैं पत्थर की बुत बन जाऊंगी..
तू लाख आवाज लगाएगा मुझको,
मैं लौट कर कभी तेरे जिंदगी में वापस नहीं आउंगी.. 
कभी वापस नहीं आउंगी..

©kalpana srivastava #बेबफाई
अब मैं रोकर तेरे जाने का मातम नहीं मनाऊंगी , 
जब तू मुझे छोड़ कर जाएगा किसी और के पास तो 
सारे घर में घी के दीए जलाऊंगी..
बहुत किया तेरे जाने पर रोना धोना पिछली बार, 
अबकी बार तेरे दूर जाने पर पटाखे जलाऊंगी..
तुझे क्या लगा की बार बार तेरे जाने से मैं टूट जाऊंगी,
बहुत मजबूत कर लिया मैंने मेरे दिल को , 
इस बार मैं पत्थर की बुत बन जाऊंगी..
तू लाख आवाज लगाएगा मुझको,
मैं लौट कर कभी तेरे जिंदगी में वापस नहीं आउंगी.. 
कभी वापस नहीं आउंगी..

©kalpana srivastava #बेबफाई