Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Khushiyaan :- सच पूछो तो इंसान खुशियों की तलाश मे

#Khushiyaan :- सच पूछो तो इंसान खुशियों की तलाश में सारी जिंदगी भटकते रहता है । फिर भी उसे खुशियां नशीब नहीं होती। रात दिन दो वक़्त की रोटी कमाते - कमाते इंसान कितनी सारी टेंसन का शिकार बन जाता है। फिर मेडिकल स्टोर्स का चककर लगाना। दवा दारु का खर्च उठाना । अपने बच्चों की परवरिस से लेकर पढ़ाई लिखाई अन्य फिजूल खर्चे उठाना । मानो लाइफ में खुशियाँ नदारत सी हो जाती हैं । फिर भी इंसान टूटता नहीं लगा रहता है अगली जीवन परीक्षा की तैयारी में । समय ने सबको अपने जीवन चक्र में ऐसे बाँध रखा है जैसे पिंजरे में शेर। वो अपनी मर्जी से ना कुछ कर पाता है ना दहार पाता है। इंसान भी कुछ कुछ ऐसे ही मजबूर है । जब तक वो दूसरों की मर्जी से चलता रहे अच्छा है।जब खुद की मर्जी से चलने लगे इतना बुरा लगने लगता है जैसे आँखों के सामने रहते हुवे आँखों में खटकता है ।

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #Khushiyaan #Nojoto #Short #Story #Trand #Tranding #Viral #meri_kahani #Meri_kahani_Meri_Zubani