Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे नारी तू कब तक ऐसे ही जियेगी कब तक घूँट वर्जनाओ

हे नारी तू कब तक ऐसे ही जियेगी
कब तक घूँट वर्जनाओ के ऐसे ही पियेगी
तू क्यों भूल रही अपने पुरातन आदर्शो को
याद कर तू रूप है गार्गी अपाला और लक्ष्मीबाई का 
तुझमें शक्ति है दुर्गा और काली की 
तुझमें निहित भक्ति है मीराबाई की 
फिर तू क्यों अन्याय के आगे डरेगी और झुकेगी
आखिर कब तक भावनाओं की चादर ओढ़कर
यूं ही सिसकती रहेगी
हे नारी तू ज्ञान का अथाह भण्डार है 
तेरा ही तो रचा ये सारा संसार है 
फिर क्यों आस देखती एक कदम पीछे खड़ी है 
हे नारी तू ---------------------
कब तक घूँट--------------------
       अर्चना चित्रांशी✍️  

                                 . #मिशनशक्ति
हे नारी तू कब तक ऐसे ही जियेगी
कब तक घूँट वर्जनाओ के ऐसे ही पियेगी
तू क्यों भूल रही अपने पुरातन आदर्शो को
याद कर तू रूप है गार्गी अपाला और लक्ष्मीबाई का 
तुझमें शक्ति है दुर्गा और काली की 
तुझमें निहित भक्ति है मीराबाई की 
फिर तू क्यों अन्याय के आगे डरेगी और झुकेगी
आखिर कब तक भावनाओं की चादर ओढ़कर
यूं ही सिसकती रहेगी
हे नारी तू ज्ञान का अथाह भण्डार है 
तेरा ही तो रचा ये सारा संसार है 
फिर क्यों आस देखती एक कदम पीछे खड़ी है 
हे नारी तू ---------------------
कब तक घूँट--------------------
       अर्चना चित्रांशी✍️  

                                 . #मिशनशक्ति