अब नहीं आते पहचान में मेरी लोग जो मुझसे जुड़े हैं। कि कौन है चाहने वाले कितने ग़नीमों मुझसे जुड़े हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ग़नीमों" "ganiimo.n" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है दुश्मन एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है enemies, plunderer. अब तक आप अपनी रचनाओं में दुश्मन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ग़नीमों का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मेरी सरहद में ग़नीमों का गुज़र कैसे हुआ थी सरों की वो जो दीवार खड़ी ढा गई क्या