Nojoto: Largest Storytelling Platform

पतंग उठा कर ऊंचाई पे,इंसान ने आसमां पे भी सरहद डाल

पतंग उठा कर ऊंचाई पे,इंसान ने आसमां पे भी सरहद डाल दी,
मैंने परेशान पंछियों को अब वतन ढूंढते देखा है,

इस डाल पर बैठें,या उस डाल पे बैठें,
इस बात के फैसलों पर,
पंछियों की पंछियों से जात पूछते देखा है 

हवाएं हुई इसकी,तो तूफान हुए उसके,
इस बटवारे में बेकसूर पंछियों की उडान को झूझते देखा है,

घोंसलें कई टूटे,टूटकर जमींन पे छूटे,
जंगल में दंगे एसे भडके,
मैंनें मोर को भी पत्तों के पीछे छुपते देखा है,

पतंग तभी क्या कटी,माँझा खुद उलझा गिर के,
फिर मैंने आसमां में उडानों को झूमते देखा है ।। On birthday of legend,this is my tribute to our hero. 
We are sorry bhagat singh we failed to manage this country as one,partition is still a dark chapter of indian history completely written by nehru and gandhi. 

#birds #partition1947 #hindumuslimriots  #happybirthdaylegend #bhagatsingh #yqbaba #yqdidi #yqhindi
पतंग उठा कर ऊंचाई पे,इंसान ने आसमां पे भी सरहद डाल दी,
मैंने परेशान पंछियों को अब वतन ढूंढते देखा है,

इस डाल पर बैठें,या उस डाल पे बैठें,
इस बात के फैसलों पर,
पंछियों की पंछियों से जात पूछते देखा है 

हवाएं हुई इसकी,तो तूफान हुए उसके,
इस बटवारे में बेकसूर पंछियों की उडान को झूझते देखा है,

घोंसलें कई टूटे,टूटकर जमींन पे छूटे,
जंगल में दंगे एसे भडके,
मैंनें मोर को भी पत्तों के पीछे छुपते देखा है,

पतंग तभी क्या कटी,माँझा खुद उलझा गिर के,
फिर मैंने आसमां में उडानों को झूमते देखा है ।। On birthday of legend,this is my tribute to our hero. 
We are sorry bhagat singh we failed to manage this country as one,partition is still a dark chapter of indian history completely written by nehru and gandhi. 

#birds #partition1947 #hindumuslimriots  #happybirthdaylegend #bhagatsingh #yqbaba #yqdidi #yqhindi
namitraturi9359

Namit Raturi

New Creator

On birthday of legend,this is my tribute to our hero. We are sorry bhagat singh we failed to manage this country as one,partition is still a dark chapter of indian history completely written by nehru and gandhi. #Birds #Partition1947 #HinduMuslimRiots #Happybirthdaylegend #bhagatsingh #yqbaba #yqdidi #yqhindi